गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
सलारिया जन फाउंडेशन की बैठक जोन गुरदासपुर के डायरेक्टर अशोक वैद जी के फ़ार्म हाउस में चेयरमैन स्वर्ण सलारिया जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
चेयरमैन ने नरेंद्र डोगरा, हरजीत सिंह बग्गा, अनिल महाजन, हरदीप सिंह रियाड, राकेश महाजन शालावाले और विजय वर्मा को डिप्टी डायरेक्टर के नियुक्ति पत्र सौंपे।
सलारिया जी ने जोन के लिए एम्बुलैस भेंट करके बताया कि वाईट अस्पताल तक आने जाने वाले मरीजों को मुफ्त व्यवस्था रहेगी।
फाउंडेशन के लिए सदस्य बनाए जायेंगे जिनका स्वयं का किसी भी तरह की बिमारी का इलाज मुफ्त किया जायेगा।
गुरदासपुर जोन में 10’000 सदस्य बनाए जायेंगे जिनका स्वयं का इलाज मुफ्त होगा और चार अतिरिक्त एम्बुलेंस दी जायेंगी।