शिरोमणि अकाली दल बादल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने अपने पुराने साथी रहे करतार सिंह बुट्टर के निधन के उपरांत पुलिस लाइन रोड पर स्थित गुरुद्वारा साहिब में रखे गए आखंड पाठ के भोग में पहुंच कर परिवार के साथ दुख व्यक्त किया।बब्बेहाली ने कहा कि बुट्टर पिछले लंबे समय से उनके साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने नि:स्वार्थ भावना से पार्टी व लोगों की सेवा को अपना धर्म माना। यहीं कारण था कि वह उनके काफी नजदीकी थे। गत दिनों उनका निधन हो गया था। उनके निधन से यहां परिवार को कभी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। वहीं उनके लिए भी यह किसी सदमे से कम नहीं है। इस मौके पर रणजीत सिंह चानन, भुपिंदर सिंह समरा, परमिंदर सिंह, अमरजीत सिंह व अश्वनी कुमार उपस्थित थे।
