द हंस फाउंडेशन की ओर से गांव भूखरा के Govt. Primary school में एनीमिया विषय पर जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। जिस पर डॉ. दीक्षा राणा द्वारा एनीमिया के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई, एनीमिया किन कारणों से फैलता है। डॉक्टर साहब द्वारा बताया गया की सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में पोषक आहार का विशेष ध्यान देना है। शिविर के दौरान डॉक्टर दीक्षा राणा (चिकित्सा अधिकारी), हीरा लाल शर्मा (समाज सुरक्षा अधिकारी), कुलविंदर कौर (लैब तकनीशियन), रितिका ठाकुर (फार्मासिस्ट), हनी शर्मा (पायलट) उपस्थित थे।
