सर्व समाज ने रतिनाथ महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की
रतिनाथ महाराज की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब
झुंझुनू(सुरेश सैनी) स्थानीय चुना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में आयोजित रतिनाथ महाराज की श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बऊ धाम पीठाधीश्वर भजन सम्राट रतिनाथ महाराज की श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज व संगठनों के लोगों ने हिस्सा लेकर दो मिनट का मौन रख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बोलते हुए झुंझुनू नागरिक मंच संयोजक उमाशंकर महमियां, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, जयराज जांगिड़, विनोद झाझड़िया,रामगोपाल महमियां, महेश जीनगर, जाकिर झुंझुनू वाला, नरेंद्र सिंह शेखावत, पवन पुजारी, महेश शर्मा टाइपिस्ट, शंभू पुरोहित, प्रमोद तुलसियान ने कहा कि रतिनाथ महाराज शेखावाटी के श्रेष्ठ संतों में से एक थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवत भक्ति, भजन व लोगों के कष्टों को हरने में लगा दिया। ऐसे संत विरले ही पैदा होते हैं। उनकी देव गमन से शेखावाटी संत समाज व गणमान्य को भारी क्षति पहुंची है। इस मौके पर विजय हरि ओम महाराज, महेश बसावतिया,पार्षद विजय सैनी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, पार्षद संजय पारीक,पार्षद ताराचंद सैनी, राकेश शहल, ललित जोशी,विकास पुरोहित, लक्ष्मण सैनी, नरोत्तम सैनी, ताराचंद सैनी, कांति प्रसाद ढंड, रवि लांबा, प्रमोद खंडेलिया, पवन पांडे एडवोकेट कमल शर्मा,कृष्ण कुमार छक्कड़, वशिष्ठ शर्मा, मनोज कुंडलवाल, सुरेश तिवारी, अर्जुन वर्मा राजेंद्र शर्मा झेरली,रामू जोशी, अमृत जोशी, दिलीप सैनी, मुकेश सैनी, पवन शर्मा , दिनेश जोशी, दीपक स्वामी, अनिल जोशी, योगेश चोमाल, हरपाल डांगी, बालकिशन स्वामी, जगदीश गोस्वामी, मनोहर लाल खाजपुरिया, प्रदीप शर्मा अलसीसर, अशोक तुलसियान, राजीव शर्मा, लक्ष्मी कांत पुरोहित सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने उपस्थित रहकर रतिनाथ महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ਪੰਜਾਬ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *