गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
आज मंगलवार दी वाइट एवं अस्पताल पठानकोट में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से श्री स्वर्ण सिंह सलारिया शामिल हुए।
यह प्रोग्राम सलारिया जन सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कादियां हल्के से समाज सेविका श्रीमती कुलविंदर कौर को लोकसभा हलका गुरदासपुर की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति दी गई ।इस मौके पर श्री कमल सिंह, दीनानगर के डायरेक्टर श्री रवि मोहन श्री हरचरण सिंह डॉ अनिल महाजन श्री गगन विद्दु और डॉक्टर दिनेश शर्मा उपस्थित थे।
श्रीमती कुलविंदर कौर को बधाई देते हुए श्री स्वर्ण सिंह सलारिया ने आशा व्यक्त की कि वह कादिया हलके के साथ-साथ पूरे गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में सिलारिया जन सेवा फाउंडेशन का काम आगे बढ़ाएगी श्रीमती कुलविंदर कौर ने भी विश्वास दिलाया कि वह अपने पूरे तन मन से इसरार ये जन सेवा फाउंडेशन के प्रति अपना योगदान देगी।