आज महावीर राम नाटक क्लब द्वारा हनुमान चौक में आयोजित राम लीला में आज के दृश्य में सीता स्वयंवर का दृश्य बेहद शानदार रहाआज की रामलीला में विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष पं गगन शर्मा, विभाग मंत्री जतिन्दर शर्मा, नगर उपाध्यक्ष अजय सूबेदार, राकेश कुमार, मोहन लाल शर्मा मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए और रामलीला के दृश्य का शुभारम्भ किया, क्लब के प्रबंधकों विजय कुमार, जोगिंदर हैप्पी, मनु कुमार, राजेश कुमार ने मुख्य मेहमानों का सिरोपे डालकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कियाआज के दृश्य में राजा जनक के दरबार में कई योद्धाओ द्वारा शिव धनुष को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया अंत में भगवान राम द्वारा शक्तिशाली शिव धनुष को तोड़ा गया, जैसे ही धनुष तोड़ने की सूचना परशुराम जी को मिली तो परशुराम जी क्रोधित हो गये लेकिन जैसे ही उनको ज्ञात होता है की राम जी खुद विष्णु जी का अवतार हैं तो वह शांत हो जाते हैं और भगवान राम और सीता जी का विवाह सम्पन्न होता हैइस दौरान पंडाल में भारी संख्या में मौजूद लोगों ने पूरे दृश्य का आनंद लेते हुए तालियां बजाकर कलाकरों के अभिनय की खूब सराहना की और मंच पर जाकर भगवान राम और माँ सीता का आशीर्वाद लिया
