बैठक की अध्यक्षता करते प्रधान बाल कृष्ण कालिया व अन्य
बाल कृष्ण कालिया गुरदासपुर।
परचून पटाखा एसोसिएशन की बैठक प्रधान बाल कृष्ण कालिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमे भारी संख्या में विक्रेता एकत्रित हुए। बैठक मे सनातन धर्म के महा पर्व दिवाली के त्यौहार को धूमधाम से मनाने संबंधी फैसला लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान बाल कृष्ण कालिया ने कहा कि प्रशासन की और से निर्धारित जगह पर परचून पटाखा विक्रेता अपनी दुकानें शानदार तरीके से चलाएंगे। इस बार स्वागतम् गेट पार्किंग ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ एक शानदार मार्केट तैयार की जाएगी जो लोगो के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछली बार सरकार की ओर से उन्हें भरपूर सहयोग किया गया था । जिसके सभी आभारी हैं। जबकि इस बार भी सरकार से उम्मीद रहेगी के परचून पटाखा विक्रेताओं का साथ दिया जाए। क्योंकि इनमें से अधिकतर लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिवाली पर्व का त्यौहार मानते हैं। यह लोग खिलौने पटाखे व अन्य साथी सामान आर्टिफिशियल सजावट का सामान बेचकर अपनी दिवाली को रोशन करते हैं। इस मौके पर संजीव कुमार ,अमित महाजन, गोपाल शर्मा, विशाल कालिया, रजत कालिया,तरुण कुमार, सुमित कुमार आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
