जिस इलाके में ये डोर बिके वहाँ का SHO हो डिसमिस:-हरविंदर सोनी
आज शिवसेना विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी की मौजूदगी में जनता और प्रशासन से चाइना डोर के बहिष्कार की अपील की।
इस मौके पर हरविंदर सोनी ने कहा कि शिवसेना विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने प्लास्टिक की डोर जिसे चाइना डोर कहा जाता है का पूरी तरह परित्याग कर दिया है और जनता तथा प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि इस डोर के कारण कुछ सालों में अनेक लोगों व बच्चों की जाने गई हैँ इसके अतिरिक्त कितने पक्षियों की मौत इसके कारण हुई है इसका हिसाब ही नहीं है अर्थात ये बहुत प्राणघातक डोर है जिसकी बिक्री बैन होनी चाहिए।
सोनी ने कहा कि कुछ साल पहले एक दुकानदार ने समाज के प्रति अपना दाइत्व समझते हुए बड़ा बोर्ड लगा कर लिख दिया था कि चाइना डोर खरीदने हमारे पास मत आइये क्योंकि ये जानलेवा डोर हम नहीं बेचते उन्होंने कहा कि इस दुकानदार की तरह ही सबको अपना दाइत्व समझना चाहिए।
सोनी ने ये भी बताया कि जिलाधीश हिमांशु अग्रवाल द्वारा इसकी बिक्री को रोकने के लिए सख्त आदेश दिए हैँ परन्तु गुरदासपुर पुलिस उन आदेशों का पालन सही ढंग से नहीं करवा पा रही है क्योंकि गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड, हरदोछन्नी रोड, जीटी रोड, गीता भवन रोड, इस्लामाबाद मोहल्ला, सरकारी कॉलेज रोड आदि धारीवाल के डडवां रोड, बस स्टैंड के नज़दीक, दीनानगर के बस स्टैंड, मेन बाजार, जीटी रोड आदि तथा कलानौर, काहनुवान आदि में सरेआम ये डोर बिक रही है जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस इस संबंध में गंभीर नहीं है इसलिए उन्होंने गुरदासपुर तथा बटाला के एसएसपी से अपील की है कि जिस थाने के अंतर्गत चाइना डोर की बिक्री होती पाई जाती है उस थाने के एसएचओ को तुरंत डिसमिस किया जाये ताकि इस डोर की बिक्री बंद हो और लोगों तथा पक्षियों की जान बच सके।
इस मौके पर जोधा, लक्ष्मी, पलक, सूरज, मंजू कुमारी आदि उपस्थित थे।