आज विश्व हिन्दू परिषद की नगर टीम द्वारा नगर अध्यक्ष पं गगन शर्मा की अध्यक्षता में नववर्ष प्रतिपदा का त्यौहार धरतीनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गयाविभाग मंत्री जतिन्दर शर्मा ने नववर्ष का महत्व बताते हुए कहा की सनातन धर्म में नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से होती है उन्होंने कहा की इसी दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना भी की गयी और इसी दिन से नव विक्रमी संवत भी प्रारम्भ होता हैइस मौके पर महंत धर्मिन्दर नाथ मुख्य तौर पर शामिल रहे और बिंदिया रानी, अशोक कुमार शर्मा, अनुरंजन सैनी, बाबा शनिनाथ जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए जिनका जतिन्दर शर्मा और उपाध्यक्ष अजय सूबेदार द्वारा सिरोपा डालकर स्वागत किया गया, सभी सदस्यों द्वारा माता रानी के नौ रूपों का पूजन करके उनका गुणगान किया गया, इसके बाद विहिप के नगर उपाध्यक्ष अजय सूबेदार, नगर पालक दिनेश चंद्र शर्मा, नगर मंत्री जगदीप दिग्पाल द्वारा माता रानी की विधिवत आरती करके सभी सदस्यों को प्रसाद वितरित किया गयाइस शुभ अवसर पर साईं परिवार से प्रदीप महाजन, सेवा भारती से सुभाष महाजन, व्यापार मंडल से दर्शन महाजन, संघ प्रमुख रजनीश महंत, समाज सेवक रविंदर खन्ना, जेल मंदिर कमेटी से रजनीश महाजन, साईं दास, मोहन लाल, डॉ गोल्डी, राकेश कुमार, मातृ शक्ति से ममता गोयल और शालू रानी, रोशन लाल, रमेश शर्मा शशि भूषण, कपिल देव, अजय कुमार, डॉ केशव बजाज, जुगल किशोर, सतिन्दर कुमार, मदन लाल, ध्रुव महाजन आदि भारी संख्या में उपस्थिति रही
