आज द हंस फाऊंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट, गुरदासपुर की टीम द्वारा, गांव मराड़ा में स्थित प्राइमरी स्कूल में Toothache Day मनाया गया। हंस फाउंडेशन के चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषभ त्रिपाठी द्वारा छात्रों को दांत दर्द के मुख्य कारणों के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही उन खाद्य पदार्थों के बारे में भी बताया गया जो दांतों के स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं। डॉक्टर ने सभी विद्यार्थियों को दांतों के स्वास्थ्य को सही बनाए रखने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान टीम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजिंदर भूषण द्वारा बताया गया की द हंस फाउंडेशन के संस्थापक श्री भोलेजी महाराज और माता मंगला जी है जिनके द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा और विकलांगता के क्षेत्र में हस्तक्षेप के माध्यम से पूरे भारत में वंचित समुदायों के जीवन स्तर में सुधार के लिए काम किया जाता है। इसी कड़ी के तहत यह मोबाइल चिकित्सा सेवा गांव-गांव जाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक कर रही है और बीमारियों की जांच कर दवाएं दी जा रही है और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इस अवसर पर डाॅ. ऋषभ त्रिपाठी (चिकित्सा अधिकारी), राजिंदर भूषण (समाज सुरक्षा अधिकारी), हर्ष कलोत्रा(फार्मासिस्ट), जया सबरवाल (लैब तकनीशियन),
सरवन सिंह (पायलट) आदि उपस्थित थे।
