और जो सवाल सुखजिंदर रंधावा ने पूछे उनका जवाब भी बेबाकी से देते हुए बोला कि लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेसी बताए की आपातकाल लागू कर देश में लोकतंत्र की हत्या किसने की थी,आपातकालीन में मानव अधिकारों का हनन किस ने किया प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाया राजनीतिक दलो की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दी गई समस्त विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया,इस आपातकाल के विरोध में एवं लोकतंत्र के अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक आंदोलन हुआ,उन्होंने कहा कि 26 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा हुई और 25 जून को देर रात को ही तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर कर दिए गए उसी रात से ही पुलिस प्रशासन का तांडव शुरू हो गया,भाजपा के नेता अटल बिहारी वाजपेई सहित सभी प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक नाना जी देशमुख समाजवादी नेता राज नारायण, कपूरी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया,भारत के इतिहास का सबसे काला दिन लोकतंत्र की हत्या एवं आम नागरिकों के अधिकारों का हनन करने वाली यह कांग्रेस लोकतंत्र बचाने की बात कर रही है यह सिर्फ हास्यास्पद है,दिनेश सिंह बब्बू ने रंधावा को घेरते हुए बोला कि उन्हें इतनी भी समझ नहीं है कि विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का काम होता है सदन को चलाना ना कि वहां बैठकर सवाल पूछना ऐसे बचकानी सवाल और ऐसी बचकानी बातें यह साबित करती है कि सुखविंदर रंधावा को सदन की मांनमर्यादा और सदन के कायदे कानून के बारे में कुछ भी पता नहीं,
दिनेश सिंह बबू ने कहा की आज वह लोगों से नशे के खात्मे के लिए अपने हक में वोट मांग रहे हैं जब वह होम मिनिस्टर थे उन्होंने नशा बंद क्यों नहीं करवाया,
उन्होंने रंधावा को पूछा कि वह अपने कार्यकाल में पांच ऐतिहासिक काम जो उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए किए हो
दिनेश सिंह बबू ने कहा कि रंधावा अपनी हार को देखते हुए बौखलाहट में है और ऊलजलूल बयान बाजी कर रही है
दिनेश सिंह बब्बू ने रंधावा को कहा कि जब वह जेल मंत्री थे तब मुख्तार अंसारी की टीम उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई, जो गाड़ियां उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आई वह गाड़ियां मुख्तार अंसारी से संबंधित थी जब सुखजिंदर रंधावा जेल मंत्री थे उसे समय बह बाराबंकी भी गए जो बाहुबली मुख्तार अंसारी का गढ़ कहा जाता है क्या रंधावा बताएंगे कि मुख्तार अंसारी को रोपड़ ओर पंजाब की अलग-अलग जेलों में क्यों रखा गया और मुख्तार अंसारी के साथ जेल मंत्री रहते हुए रंधावा के साथ क्या रिश्ता था
उन्होंने कहा कि आज रंधावा को बटाला शुगर मिल और खोज केंद्र की याद आ रही है आज से 7 साल पहले यह व्यक्ति कांग्रेस के दिग्गज नेताओ में एक था, सत्ता पर रहते हुए इन मुद्दों की याद इन्हें क्यों नहीं आई क्या उसे समय रंधावा कुंभकरण की नहीं सोए हुए थे,
दिनेश बब्बू ने रंधावा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रंधावा इतनी सफाई से झूठ बोल रहे हैं जिसे शायद झूठ को भी शर्म जाए
दिनेश बब्बू ने कहा वह ऊलजलूल बयानबाजी ना करते हुए लोगों के हितों के कार्य करने में तत्पर रहते हैं और लोगों की सेवा ही उनका राजनीतिक धर्म है इसीलिए लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं