जिला भाजपा गुरदासपुर के प्रधान शिवबिर राजन पीशले लगभग दो साल से जिला भाजपा गुरदासपुर के प्रधान है उनके कुशल नेतृव में जिला गुरदासपुर में दो बड़ी रेलियो की सफलता से राजन की राजनीतिक कुशलता संगठन की समझ और कार्यरताओ पर उनकी पकड़ को उनको दोबारा जिला प्रदानगी मिलने के पार्टी हाईकमान के निर्णय को सही साबित किया है यहा यह बताना बहुत जरूरी है की पिशले लगभग 20 सालो से राजनीति में सक्रिय राजन जिला प्रदान से लेकर युवा मोर्चा पंजाब के प्रदान तक पूरे पंजाब में अपनी मेहनत और अपनी ईमानदारी के लिए पंजाब के हर पंजाब भाजपा के साथ काम कर चुके है और अपनी मजबूत राजनीतिक छमता के कारण पूरी पंजाब भाजपा और पंजाब के हर कार्यकर्ताओं के नजदीकी रहे राजन ने पंजाब में यहां यहां भी पंजाब में काम किया वहा का हर नेता और कार्यकर्ता अभी राजन को याद करता है
