डॉ सोनू शर्मा154 वर्ष पुरानी हिन्दू युवक सभा राम नाटक क्लब द्वारा बाबा सिलिंडर मैदान में करवायी जा रही रामलीला में नौवें दिन का शुभारम्भ मुख्य मेहमान लोक सेवा समिति के अध्यक्ष और ब्राह्मण सभा पंजाब यूथ प्रधान डॉ सोनू शर्मा द्वारा रिबन काट कर किया गया उनके साथ विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष पं गगन शर्मा, इंस्पे जुगल किशोर और मास्टर नेक चंद विशेष तौर पर उपस्थित रहे जिनका क्लब के सदस्यों रजिन्दर नंदा, शिव नंदा, हरदीप रियाड, ध्रुव महाजन आदि ने सिरोपा डालकर स्वागत कियाडॉ सोनू शर्मा ने सभी दर्शकों को भगवान राम की जीवनी के बारे में बताया और युवाओं को भी मर्यादा पुरषोत्तम राम जी के बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया, इसके अलावा उन्होंने रामलीला में अभिनय कर रहे कलाकारों की और उनके संवादो की भी बेहद सराहना कीआज के दृश्य में सूर्पनखा ने रावण को अपनी दशा सुनाई जिस से रावण ने क्रोधित होकर सीता हरण का फैसला किया और वन में मायावी मृग का रूप धर के साज़िश के तहत माँ सीता का हरण कर लिया जिनको बचाते हुए जटायु ने भी अपने प्राण न्योशावर कर दिए जिसे देख कर दर्शक भी भाव विभोर हो उठेअंत में प्रबंधकों द्वारा मुख्य मेहमान डॉ सोनू शर्मा को क्लब का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गयाइस मौके पर क्लब के सदस्य ध्रुव महाजन, टीटू कुमार, इल्ली कुमार आदि के अलावा भारी संख्या में दर्शक पंडाल में उपस्थित थे
