रिपोर्टर –रोहित गुप्ता
गुरदासपुर
शिवसेना बाला साहिब ठाकरें के नेता हरविंदर सोनी दोवारा श्री दरबार साहिब को लेकर दिए गए ग़लत बयान के विरोध में एसएसपी दफ़्तर गुरदासपुर के बाहर एकत्र हुए सिख जत्थेबंदियों के आगू शिवसेना नेता सोनी पर कारवाई करने के लिए एसएसपी गुरदासपुर को मांग पत्र दिया और कहा की जल्द सोनी को गिरफतार किया जाए जब तक गिरतारी नही होती एसएसपी दफ्तर के बाहर मोर्चा लगा रहेगा
भाई तूफान सिंह
व्ही दूसरी तरफ शिवसेना नेता हरविंदर सोनी ने आपने बयान को लेकर सिख समुदाय से माफी मांग ली है और कहा की व्ह ऐसा कुछ नही कहना चाहते थे उनके मुंह से यह शब्द निकले है वह माफी मांगते है
हरविंदर सोनी (शिवसेना नेता)
