150 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी हिन्दू युवक सभा राम नाटक क्लब द्वारा बाबा सिलिंडर मैदान में करवायी जा रहीं रामलीला के चौथे दिन का शुभारम्भ विश्व हिन्दू परिषद की नगर टीम द्वारा किया गया जिसमे नगर अध्यक्ष पं गगन शर्मा, विभाग मंत्री जतिन्दर शर्मा, नगर पालक दिनेश चंद्र शर्मा, नगर उपाध्यक्ष अजय सूबेदार और नगर मंत्री जगदीप दिग्पाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे जिनका क्लब के सदस्यों रजिन्दर नंदा, शिव नंदा, हरदीप रियाड, ध्रुव महाजन ने सिरोपा डालकर स्वागत कियाविहिप के सदस्यों ने क्लब द्वारा करवायी जा रहीं रामलीला और अभिनय कर रहे कलाकारों की बेहद सराहना कीआज के दिन ताड़कासुर के वध का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जिसकी दर्शकों ने बेहद सराहना कीराम लक्ष्मण के रूप में छोटे बालकों के अभिनय ने सभी का मन मोह लिया और पंडाल में जय श्री राम के नारे गूंजने लगेअंत में प्रबंधकों द्वारा मुख्य मेहमानों को सम्मानित चिन्ह भी भेंट किया गयाइस मौके पर क्लब के सदस्य ध्रुव महाजन, टीटू कुमार, इल्ली कुमार, गौरव दत्ता, पंकज पुंज आदि के अलावा भारी संख्या में दर्शक पंडाल में उपस्थित थे
