पठानकोट कार बाजार डलहौजी रोड की तरफ से 13वा लंगर नए साल के उपलक्ष में लगाया गया। जिसमे नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन ठाकुर मनोहर लाल विशेष रूप से उपस्थित हुई।इस अफसर पर उन्होंने सभी को नए साल की बधाई दी। इस मौके पर विनय महाजन,बक्शीश बसोत्रा, ओमप्रकाश मोनी, अशोक महाजन, सुनील कुमार, हेमराज,शिला, दिव्यांशु, अनु महाजन, प्रणव महाजन,कनिका, प्राणिका, संयम, साइना, हरीश कुमार , रमेश लाल व अन्य उपस्तिस्थ थे।